Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में युवक के हाथ में फटा पटाखा, उंगलियों के चिथड़े उड़े

Farmer injured due to  Crackers burst in hand in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः सोमवार दोपहर खेत में घुसे अन्ना मवेशियों को भगाने के लिए युवा किसान पटाखा जला रहा था। इसी दौरान उसके हाथ में पटाखा फूटने से युवक के हाथ की उंगलियों के लगभग चिथड़े उड़ गए। गंभीर हालत में उनको जिला अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज (बांदा) रेफर कर दिया गया। घटना जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के नादानमऊ गांव की है।

खेत पर जानवरों को भगाने को चला रहे थे पटाखा

Farmer injured due to  Crackers burst in hand in Banda

वहां रहने वाले युवा किसान भैरमदीन (38) सोमवार दोपहर फसल की रखवाली करते वक्त अन्ना जानवरों को भगाने के लिए पटाखा फोड़ रहे थे। इसी दौरान एक पटाखा उनके हाथ में फूट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि उनका हाथ और उंगलियां बुरी तरह से झुलस गईं। इतना ही नहीं हाथकी उंगलियों के चिथड़े उड़ गए। हाथ खून से लतपत हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के मुआवजे को लेकर बड़े ने छोटे भाई को गोली मारी  

ये भी पढ़ेंः बांदा में मुनीम को चादर ओढ़ाकर हजारों ले उड़े टप्पेबाज