Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर में नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

नकली गुटखे के रेपर और अन्य सामान को जांचते अधिकारी।

जिले के मुस्कुरा कस्बे में लंबे समय से चल रहा था गौरखधंधा 

हमीरपुर ः जिले के मुस्कुरा कस्बे में एक घर में लंबे समय से चल रहे नकली गुटखा बनाने के गौरखधंधे का भंडाफोड़ हो गया। एसडीएम मौदहा सुरेश पाल व और खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा ने पुलिस टीम के साथ डाकघर रोड पर स्थित हरिओम गुप्ता उर्फ कल्लू के घर पर छापा मारा। बुधवार को हुई इस छापेमारी की कार्रवाई से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोग समझ नहीं पाए कि कार्रवाई क्यों हो रही है लेकिन थोड़ी ही देर में लोगों की समझ में सबकुछ आ गया। अधिकारियों ने वहां से एक गुटखा बनाने की आटोमैटिक मशीन, हजारों की संख्या में नकली रेपर, बड़ी मात्रा में सुपारी और मिक्स मेटेरियल बरामद किया। साथ ही नकली गुटखा बनाने का दूसरा सामान भी बरामद किया। अधिकारियों को मौके से कई नामी कंपनियों के गुटखा रेपर भी बरामद किए। बताते हैं कि आरोपी लंबे समय से नकली गुटखा बनाकर दूसरी नामी कंपनियों के नाम से पैकिंग कराकर बाजार में बेचने का गौरखधंधा कर रहा था। अधिकारियों ने मौके से मिले सारे सामान को थाने में पुलिस की सुपुर्दगी में देते हुए जमा करा दिया है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से मुस्करा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।