Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में विसर्जन को गए 8 साल के बच्चे की डूबकर मौत

Eight-year-old boy drowned in pond
सांकेतिक फोटो। 

समरनीति न्यूज, बांदाः मंगलवार शाम को पास में रहने वाली लड़कियों के साथ महबुलिया के फूल विसर्जित करने तालाब गए एक 8 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बताते हैं कि बच्चा गांव की लड़कियों के साथ घूमने की इच्छा से चला गया था। इसके बाद तालाब में विसर्जन के दौरान गहराई में चला गया। लोग जबतक उसे पकड़ पाते, वह फिसलते हुए गहराई में जाकर डूब गया। मौके पर मौजूद लड़कियों और महिलाओ ने शोर मचाया, तो लोगों का ध्यान उस ओर गया।

तालाब में फिसलने के कारण डूबा

लोगों ने तालाब में उतरकर आनन-फानन बच्चे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर बाद उसे मृतावस्था में बाहर निकाल सके। मरने वाले बच्चे का नाम पीयूष था जो बबेरू इलाके के मर्का गांव का रहने वाला था। घटना गांव के बाहर तालाब की है। बताते हैं कि आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्चे को बाहर निकाला और बबेरू स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। लड़के के पिता सूरज समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से पूरे गांव में मातम सा पसरा है। ग्रामीणों को घटना से गहरा दुख पहुंचा है।