Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

प्रयागराज में कुंभ मेले के चलते बदलेगा 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा।

समरनीति न्यूज, प्रयागराजः प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेला के मद्देनजर यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम बदला जाएगा। 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा का घोषित कार्यक्रम फिर से परिवर्तित करके जारी किया जाएगा। इस बदलाव को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम और माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंत्री डा दिनेश शर्मा द्वारा एक जरूरी बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में नया कार्यक्रम तय किया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने दी जानकारी, जल्द ही होगी बैठक 

दरअसल, यूपी के डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा ने प्रयागराज में अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसके बाद उन्होंने बताया है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथि पर ही शुरू होगीं। लेकिन परीक्षा की उन तारीखों को बदला जाएगा जिनपर कुंभ मेले में प्रमुख स्नान पर्व पड़ेंगे। ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत परीक्षार्थियों को न हो। उन्होंने बताया कि स्नान पर्व के एक दिन पहले और एक दिन बाद भी परीक्षाएं नहीं होंगी।

ये भी पढ़ेंः वायु प्रदूषण से मुरादाबाद और लखनऊ का सबसे ज्यादा बुरा हाल, प्रदेश के इन शहरों की भी हवा बिगड़ी..

श्री शर्मा ने कहा है कि कुंभ मेला क्षेत्र के आसपास के कॉलेजों को परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाया जा रहा है। कहा कि जो कालेज पहले परीक्षा केंद्र बन चुके हैं अब उनको बदला जाएगा। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दावा किया है कि इस बार नकल पर सख्ती बरती जाएगी। किसी भी कीमत पर बोर्ड परीक्षाओं में नकल नहीं होने दी जाएगी। कहा कि यूपी के डिग्री कॉलेजों में भी यूपी बोर्ड की तरह ही दूसरी जगहों पर सेंटर बनाकर परीक्षाएं कराई जाएंगी।