Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, मरीजों को बाहर की दवाएं लिखीं तो खैर नहीं

Deputy CM Brajesh Pathak said in Banda, it is not good if outside medicines are prescribed to patients

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बांदा पहुंचे। यहां पैलानी तहसील सभागार में उन्होंने चित्रकूटधाम मंडल के चिकित्साधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य अभय सिंह समेत मंडल के अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम श्री पाठक ने मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों के पीएचसी और सीएचसी का निरीक्षण करें। साथ ही सभी हेल्थ वेलनेश सेंटरों को संचालित कराएं।

मंडल के चिकित्साधिकारियों संग मीटिंग में समीक्षा

डिप्टी सीएम श्री पाठक ने कहा कि हर हाल में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों से मरीजों

‘जेल में मुख्तार की हत्या करा सकती है यूपी पुलिस’, बेटे ने यह आशंका जताकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

को दवाएं दें, डाक्टर बाहर से दवाओं के पर्चे न लिखें। अगर मरीजों को बाहर की दवाएं लिखीं तो खैर नहीं। शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मंडल के सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि चिकित्सकों की आउटसोर्सिंग से व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ें : ‘जेल में मुख्तार की हत्या करा सकती है यूपी पुलिस’, बेटे ने यह आशंका जताकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका