Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में शिक्षकों ने उठाई वेतन की मांग, कहा-आर्थिक संकट भारी

Demand for salary for newly appointed teachers in Banda, memorandum to BSA

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को बांदा जिला मुख्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ पदाधिकारियों ने मांग की है कि नवनियुक्त शिक्षकों के लिए इसी माह वेतन आदेश निर्गत किया जाए। कहा कि वेतन न मिलने के कारण नवनियुक्त शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों की अगुवाई में बड़ी संख्या में शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे।

BSA को सौंपा ज्ञापन

कहा कि 69 हजार भर्ती के प्रथम चरण में 31,277 के तहत नवनियुक्त शिक्षकों को दो अभिलेखीय सत्यापन कराने व सत्यापन के बाद वेतन निर्गत किए जाने के बारे में 27 नवंबर 2020 को अनुरोध किया गया था। कहा कि अधिकांश शिक्षकों के दो अभिलेखीय सत्यापन पूरे हो चुके हैं। संघ पदाधिकारियों ने जल्द वेतन निर्गत करने की मांग की। इस दौरान संघ के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, मंत्री मइयादीन यादव, संयुक्त मंत्री जयकिशोर दीक्षित, कोषाध्यक्ष केपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा जिलाधिकारी बोले, वर्तमान छात्रों को प्रोत्साहित करें पुरातन छात्र-छात्राएं