Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

कोरोना लाॅकडाउनः बांदा में 7 हाॅट स्पाॅट घोषित, 3 सेक्टर में बंटा शहर

corona virus Lock down Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में बीते दिनों मिले दो कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद भले ही दोनों की रिपोर्ट अब पाॅजिटिव आ चुकी हो, लेकिन सरकार की मंशा के अनुसार प्रशासन कोई गुंजाइश बाकी नहीं छोड़ना चाहता है। आज उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर बांदा प्रशासन ने शहर में कोरोना संकट के मद्देनजर सात हाॅट स्पाॅट चिन्हित किए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनिल बंसल ने शहर को तीन सेक्टरों में बांटा गया है। एक जोनल मजिस्ट्रेट और 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट इन क्षेत्रों में लगाए गए हैं। इसके साथ ही साफ कर दिया गया है कि कोरोना संकट से प्रशासन निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है। साथ ही किसी भी तरह की गुंजाइश अब नहीं छोड़ी जाएगी।

शहर में सात हाॅट स्पाॅट घोषित

सभी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी करते हुए स्थिति पर नजर रखेंगे। प्रशासन ने इस संबंध में कोरोना केस मिलने वाले 7 इलाकों को हाॅट स्पाॅट घोषित करने के बाद शहर को तीन सेक्टर में बांटा है। बताते हैं कि तैनात किए गए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों पर 8-8 घंटे ड्यूटी करेंगे। ग्रामीण अभियंक्षण सेवा अधिशासी अभियंता शमीम अहमद को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

corona virus Lock down Banda

इस तरह की गई है तैनाती

शंकरगुरु चौराहा पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी एससी वर्मा के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम राम कुमार माथुर, भूमि संरक्षण अधिकारी मैदानी द्वितीय शैलेंद्र कुमार को तैनात किया गया है। गूलरनाका तिराहा पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भूमि संरक्षण राष्ट्रीय जलागम सौरभ कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी द्वितीय आरए दोहरे, एक्सईएन जल निगम संतोष कुमार को तैनात किया गया है। इसी तरह अमर टाकीज तिराहे पर एक्सईएन लघु डाल नहर सरोज चौहान के साथ एक्सईएन नलकूप ज्ञानेश कुमार और एक्सईएन सिंचाई प्रखंड तृतीय मोतीलाल की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़ेंः कोरोना लाॅकडाउनः दूसरी बीवी से मिलने को मांगा पास, पुलिस बोली- एक से ही चलाओ काम

गूलरनाका स्थित पानी की टंकी वाली गली में सेक्टर मजिस्ट्रेट पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता आरके वर्मा के साथ पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता शुभम दीक्षित और सुरेंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। डीएवी कालेज चैराहा पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पीडब्ल्यूडी जेई विजय सिंह समेत एई विनय कुमार और आनंद विश्वकर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट आनंद बिहारी श्रीवास्तव के साथ लघु डाल सिंचाई एई प्रमोद कुमार व एसबी सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। खैराती मस्जिद गूलरनाका में सेवा योजन सहायक क्षेत्रीय निदेशक कौशलेंद्र सिंह और पीडब्ल्यूडी जेई मधुर गुप्ता को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ेंः बांदा शहर में देवर ने भाभी से की छेड़छाड़, विरोध पर लहूलुहान किया