Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News

फतेहपुर में डकैती के दौरान गोलीबारी, युवक और बदमाश घायल

फतेहपुर में डकैती के दौरान गोलीबारी, युवक और बदमाश घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा/फतेहपुरः जिले के औंग थाना क्षेत्र में बीती रात रामपुर गांव में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश एक घर में घुस गए। विरोध पर बदमाशों ने गृहस्वामी के बेटे को गोली मार दी। हालांकि, लड़के ने हिम्मद दिखाई और बदमाश का जमकर विरोध किया। इस दौरान एक गोली बदमाश को भी लगी। बाद में गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गए और अपने लाइसेंसी असलहों से गोलियां चलाते हुए बदमाशों को घेर लिया। बताते हैं कि बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ देखकर घायल साथी को लेकर भागने में गनीमत समझी। सभी बदमाश गांव से रेलवे लाइन की तरफ भाग गए। घायल युवक कानपुर रेफर, बदमाश फरार सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों का युवक ने जमकर ...
अब दरोगा जी और सिपाही जी भी देंगे अपनी संपत्ति का ब्यौरा, डीजीपी का सरकार को प्रस्ताव

अब दरोगा जी और सिपाही जी भी देंगे अपनी संपत्ति का ब्यौरा, डीजीपी का सरकार को प्रस्ताव

Breaking News, Feature, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी में जल्द ही दरोगा जी और सिपाही जी भी अब साल में एक बार अपनी-अपनी संपत्तियों ब्यौरा देंगे। इस ब्यौरे में उन्होंने क्या संपत्ति खरीदी और क्या बेची, इसकी जानकारी देनी होगी। हालांकि, अबतक सिर्फ आईपीएस अधिकारी भी अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया करते थे, लेकिन अब यूपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने शासन को नया प्रस्ताव भेजा है। बताते हैं कि इस प्रस्ताव के जरिए पुलिसिंग में ज्यादा सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के लिए डीजीपी ने यह पहल की है। प्रसातव सरकार को भेजा जा चुका है। जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की भी उम्मीद है। हालांकि, प्रस्ताव को लेकर महकमे में चर्चा हो रही है। अबतक आईपीएस अधिकारी ही देते थे ब्यौरा बताया जाता है कि अबतक आईपीएस अधिकारी ही इस तरह का ब्यौरा दिया करते थे, लेकिन अब पीपीएस, गजेटेड, नॉन गजेटेड पुकिसकर्मी भी ब्यौरा देंगे। इनमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर के ...
बांदा में मामा-भांजी की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम मचा

बांदा में मामा-भांजी की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम मचा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में आज बुधवार दोपहर बाद मछली पकड़ने गए मामा-भांजी की गड़रा नदी में डूबकर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। ह्रदय विदारक यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब मछली पकड़ने गए दोनों में भांजी का पैर फिसल गया और वह गड़रा नदी में गिरकर डूबने लगी। भांजी को बचाने के लिए मामा ने नदी में छलांग लगा दी। भांजी को बचाते-बचाते मामा भी नदी में डूब गया। जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी नदी में छलांग लगाई और दोनों को बाहर निकाल लिया। तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बबेरू थाना क्षेत्र की है। जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में हुई घटना बताया जाता है कि आज बुधवार दोपहर बाद बबेरू कस्बे के बनतलवा इलाके में रहने वाला रविंद्र वर्मा (14) पुत्र सूरजभान अपनी बहन के घर के आया हुआ था। वहां अपनी भांजी ...
बसंत पंचमी-2020- केजीएमयू (KGMU) में MBBS छात्राओं ने सजाईं फूलों की रंगोली

बसंत पंचमी-2020- केजीएमयू (KGMU) में MBBS छात्राओं ने सजाईं फूलों की रंगोली

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के टेनिस टेनिस लॉन में बसंत पंचमी के मौके पर एमबीबीएस छात्राओं ने बड़ी ही मनमोहक फूलों की रंगोलियां सजाईं। रंगोली इतने करीने से सजाई गईं कि चारों ओर खूबसूरत और मनमोहक दृश्य सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। छात्राओं ने इन रंगोलियों को संजाने के लिए रातभर जागकर मेहनत की। इस मेहनत का बेहद मीठा फल यानि अतुलनीय खूबसूरत रंगोलियां देखकर लोग उनको निहारते ही रह गए। टेनिस लाॅन में रंगोलियों का मनमोहक दृश्य चारों ओर टेनिस लाॅन में रंगोलियों को देखते ही बन रहा था। छात्राओं ने मंगलवार सुबह प्रांगण में मां सरस्वती की पूजा भी की। इसके बाद इन मेडिकल छात्राओं ने पीले रंग के परिधानों में जमकर सेल्फियां और फोटो भी लीं। इस मौके पर कुलपति प्रो एमएलबी भटट् ने भी मां सरस्वती के दर्शन किए। साथ ही पुष्प अर्पित करते हुए उनका पूजन किया।...
तुलसी एक्स. के स्लीपर कोच में आग से हड़कंप, डेढ़ घंटे मानिकपुर में रुकी

तुलसी एक्स. के स्लीपर कोच में आग से हड़कंप, डेढ़ घंटे मानिकपुर में रुकी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड, भारत
समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः आज बुधवार रात प्रयागराज से लोकमान्य तिलक के लिए सुपरफास्ट तुलसी एक्सप्रेस रवाना हुई। इसके बाद इस ट्रेन के स्लीपर कोच एस-12 में अचानक आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। ट्रेन बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे पनहाई रेलवे स्टेशन के पास थी। बताते हैं कि इसी दौरान कुछ यात्रियों ने ट्रेन से धुआं उठते हुए देखा। यात्रियों को यह धुआं ट्रेन के टायलेट से निकलता दिखाई दे रहा था। इसके साथ ही ट्रेन के उक्त कोच में आग की आशंका से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी-आरपीएफ ने संभाली स्थिति इसके कुछ ही देर बाद ही ट्रेन मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। वहां यात्रियों ने आनन-फानन में इसकी जानकारी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी। सूचना पर रेलवे अधिकारियों के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में जीआरपी व आरपीएफ के साथ पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को संभाला। बोगी में नीचे की तरफ से ...
बांदा में हादसा, स्टेयरिंग फेल होकर पलटी बस, दो दर्जन से ज्यादा घायल

बांदा में हादसा, स्टेयरिंग फेल होकर पलटी बस, दो दर्जन से ज्यादा घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में हुए एक बस हादसे में एक प्राइवेट बस का स्टेयिरंग फेल हो गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई। बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां से कुछ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।  कई यात्रियों को गंभीर हालत में किया गया रेफर बताया जाता है कि आज बुधवार दोपहर बाद बबेरू-कमासिन मार्ग पर ग्राम उमरहनी के पास कमासिन से बबेरू आ रही बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जाकर पलटा खा गई। बस में सवार दो दर्जन यात्रियों को चोटें आईं। आसपास के लोगों ने बस को पलटते देखा तो मदद को दौड़कर पहुंच गए। ये भी पढ़ेंः बांदा में बाइकों की टक्कर में बीएड छात्र की मौत, एक गंभीर बाद...
बांदा-चित्रकूट और महोबा-हमीरपुर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन

बांदा-चित्रकूट और महोबा-हमीरपुर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदाः चित्रकूटधाम मंडल यानि बांदा मंडल में बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा सीएए के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन हुआ। मुख्यालय बांदा के साथ ही चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा में भी प्रदर्शन होते देखा गया। हालांकि, कहीं कोई हिंसा या गड़बड़ी जैसी खबर नहीं है। सबकुछ शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। मोर्चा के पदाधिकारियों ने धरना देते हुए अपनी बातें रखीं। हालांकि, धरने में कहीं कोई बहुत भीड़ दिखाई नहीं दी। मंडल मुख्यालय बांदा में जीआईसी मैदान में धरने का आयोजन हुआ। सीएए वापस लेने की उठाई मांग एहतियात के तौर पर आसपास के थानों का फोर्स भी तैनात किया गया था। इस दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि सीएए से अल्पसंख्यकों में डर पैदा हो गया है। सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। इस दौरान वहां तैनात पुलिस की धरना स्थल के आसपास होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रही। बहुजन क्रांति मोर...
कानपुर के चकेरी में दो सगे भाई मिट्टी धंसने से दबे, बाल-बाल बचे

कानपुर के चकेरी में दो सगे भाई मिट्टी धंसने से दबे, बाल-बाल बचे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः आज जाजमऊ के वाजिदपुर में बुधवार को नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन के काम में मजदूर खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर उसके नीचे दब गए। दोनों सगे भाई थे और रोजी-रोटी के लिए वहां काम कर रहे थे। मौके पर हड़कंप मच गया। काम कर रहे साथी मजदूरों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई, लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों टटियन झनाकां गांव के रहने वाले हैं। दोनों भाई सोनू (30) और रवि (28) मजदूरी करके अपना और परिवार का पालन-पोषण करते हैं। दोनों का प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज आज बुधवार को वे दोनों नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन के लिए खुदाई का काम कर रहे थे। ठेकेदार जयकरन ने बताया है कि प्योंदी गांव से वाजिदपुर की ओर सीवर लाइन डाले जाने काम हो रहा है। दोनों मजदूर...
कानपुर के सीसामऊ में लव-मैरिज के चंद महीने बाद कपड़ा कारोबारी ने जान दी

कानपुर के सीसामऊ में लव-मैरिज के चंद महीने बाद कपड़ा कारोबारी ने जान दी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के बजरिया थाना क्षेत्र में सीसामऊ बड़ा चौराहा पर हुई एक घटना में एक कपड़ा कारोबारी ने पत्नी से झगड़े के बाद जहर खा लिया। उसे परिजनों ने हैलट में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताते हैं कि मरने वाले कारोबारी की उम्र 27 वर्ष है और उन्होंने बीते वर्ष ही प्रेम विवाह किया था। इसके बाद दोनों में झगड़े होने लगे थे। बताया जाता है कि सीतामऊ बड़ा चौराहा निवासी सचिन सिंह (27) कपड़े का कारोबार करते हैं। बीते साल की थी लव-मैरिज बीते वर्ष नवंबर माह में सचिन ने क्षेत्र में ही रहने वाली एक लड़की से लव मैरिज की थी। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग इससे बहुत खुश नहीं थे, लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़े थे। मृतक के छोटे भाई शिवम का कहना है कि मंगलवार देर रात उनके भाई सचिन का उनकी पत्नी से किसी बात को ल...
फतेहपुरः बांदा-टांडा हाइवे पर गिट्टी लदे ट्रक से कुचलकर दो की मौत

फतेहपुरः बांदा-टांडा हाइवे पर गिट्टी लदे ट्रक से कुचलकर दो की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा/फतेहपुरः तड़के सुबह बांदा-टांडा हाईवे पर कटका बाईपास के पास ट्रक का पंचर पहिया बदल रहे चालक और क्लीनर दूसरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। एक ने मौके पर ही कुछ देर बाद दम तोड़ दिया, जबकि खलासी संदीप ने कानपुर रेफर होने के बाद रास्ते में दम तोड़ा। मौके पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि हादसा करने वाला ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक का पहिया बदलते वक्त दूसरे ट्रक ने रौंदा बताया जाता है कि रायबरेली जिले के लालगंज कस्बा निवासी मोहम्मद जानी पुत्र नौशाद (35) बांदा से ट्रक में बालू लेकर फतेहपुर जा रहे थे। कटका बाईपास पर ट्रक पंचर हो गया। ट्रक खड़ा करके वे लोग पहिया बदलने लगे। खलासी रवि...