Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बसंत पंचमी-2020- केजीएमयू (KGMU) में MBBS छात्राओं ने सजाईं फूलों की रंगोली

MBBS girls students  decorated Rangoli at KGMU in Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के टेनिस टेनिस लॉन में बसंत पंचमी के मौके पर एमबीबीएस छात्राओं ने बड़ी ही मनमोहक फूलों की रंगोलियां सजाईं। रंगोली इतने करीने से सजाई गईं कि चारों ओर खूबसूरत और मनमोहक दृश्य सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। छात्राओं ने इन रंगोलियों को संजाने के लिए रातभर जागकर मेहनत की। इस मेहनत का बेहद मीठा फल यानि अतुलनीय खूबसूरत रंगोलियां देखकर लोग उनको निहारते ही रह गए।

MBBS girls students  decorated Rangoli at KGMU in Lucknow

टेनिस लाॅन में रंगोलियों का मनमोहक दृश्य

चारों ओर टेनिस लाॅन में रंगोलियों को देखते ही बन रहा था। छात्राओं ने मंगलवार सुबह प्रांगण में मां सरस्वती की पूजा भी की। इसके बाद इन मेडिकल छात्राओं ने पीले रंग के परिधानों में जमकर सेल्फियां और फोटो भी लीं। इस मौके पर कुलपति प्रो एमएलबी भटट् ने भी मां सरस्वती के दर्शन किए।

MBBS girls students  decorated Rangoli at KGMU in Lucknow

साथ ही पुष्प अर्पित करते हुए उनका पूजन किया। उन्होंने कहा विद्यार्थियों से कहा कि वसंत पंचमी मां सरस्वती के पूजन का पर्व है जो हमें सद्बुद्धि, विवेक और यश के साथ ज्ञान प्रदान करती हैं। इस मौके पर पूजन के बाद यज्ञ करने के साथ ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

MBBS girls students  decorated Rangoli at KGMU in Lucknow

इसमें चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सकों व शिक्षक और एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं समेत अन्य लोग भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। इस अवसर पर एमबीबीएस-2018 बैच के विद्यार्थियों ने एमबीबीएस 2019 बैच के विद्यार्थियों के सहयोग से रंगोलिया सजाई थीं।

MBBS girls students  decorated Rangoli at KGMU in Lucknow

इसका आयोजन फिजियोलॉजी विभाग के द्वारा किया गया था। इसमें फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता तिवारी, डा अर्चना घिल्डियाल, फिजियोलॉजी विभाग के आचार्य प्रोफेसर नर सिंह वर्मा समेत अन्य लोगों ने भी अपना सहयोग दिया।

MBBS girls students  decorated Rangoli at KGMU in Lucknow

इस रंगोली प्रतियोगिता में कुल 80 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। इस प्रतियोगिता में रंगोलियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

ये भी पढ़ेंः अब देश के सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों को भी मिलेगा एडमिशन, यूपी से हुई थी शुरूआत

ये भी पढ़ेंः भारत की पहली महिला डाक्टर और पहली महिला विधायक मुथुलक्ष्मी का आज 133वां जन्मदिन, गूगल ने दिया सम्मान