Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हादसा, स्टेयरिंग फेल होकर पलटी बस, दो दर्जन से ज्यादा घायल

More than two dozen passengers injured by bus overturning in Banda
हादसे के बाद पलटी बस और आसपास ग्रामीणों की भीड़।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में हुए एक बस हादसे में एक प्राइवेट बस का स्टेयिरंग फेल हो गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई। बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां से कुछ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

कई यात्रियों को गंभीर हालत में किया गया रेफर

बताया जाता है कि आज बुधवार दोपहर बाद बबेरू-कमासिन मार्ग पर ग्राम उमरहनी के पास कमासिन से बबेरू आ रही बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जाकर पलटा खा गई। बस में सवार दो दर्जन यात्रियों को चोटें आईं। आसपास के लोगों ने बस को पलटते देखा तो मदद को दौड़कर पहुंच गए।

ये भी पढ़ेंः बांदा में बाइकों की टक्कर में बीएड छात्र की मौत, एक गंभीर

बाद में पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। इस दौरान किसी तरह बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से कुछ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़-तोड़कर उसमें फंसे यात्रियों को काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला। अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंसों से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। 

More than two dozen passengers injured by bus overturning in Banda
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण व अधिकारी।

ये हैं घायलों के नाम

घायलों में बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के मौदहा गांव के रहने वाले दादू यादव (25) पुत्र जगमोहन, राजा श्रीवास (50) पुत्र ननकू निवासी सुकेती थाना गाजीपुर, सिद्धगोपाल (47) पुत्र दशरथ वर्मा निवासी ग्राम अंडौली, कमल सिंह (21) पुत्र बद्री सिंह निवासी ग्राम बिनवट थाना बबेरू, कमासिन थाना क्षेत्र के फैज मोहम्मद (55) पुत्र बाबू शाह, रुकसार (30) पत्नी इमामअली, अलसिखा (7 माह) पुत्री इमामअली निवासी ग्राम देवसांडा, चुन्नी देवी (45) पत्नी दयाशंकर वर्मा निवासी पिण्डारण थाना मर्का, नीरज (18) पुत्र पंचा, छेदीलाल (21) पुत्र पंचा निवासी ग्राम रक्सी थाना कालिंजर, संतोषी (30) पत्नी शिवबिहारी निवासी घुमाई थाना राजापुर (चित्रकूट), रामयादव (30) पुत्र केदार निवासी कुमेढा सानी थाना कमासिन, चुनियां (30) पत्नी राजेश यादव निवासी ग्राम सरसई थाना राठ (हमीरपुर) शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः अपडेटः बांदा में भीषण हादसा, 3 महिलाओं समेत 9 मरे, 1 दर्जन से ज्यादा घायल

इनके अलावा मुनिया (30) पत्नी नरेंद्र, निवासी ग्राम पहाड़िया थाना महोबा, श्रीकेशन (60) पुत्र बद्री प्रसाद निवासी कमासिन, अन्नू (25) पत्नी नीत पांडे, निवासी तिलौसा, उत्कर्ष (16) पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बिनवट, जितेंद्र (23) गर्ग पुत्र पुरूषोत्तम निवासी उमरहनी, विभा देवी (20) पुत्री श्रीकेशन निवासी कमासिन, किशन (5) पुत्र अनिल यादव, महिमा (7) पुत्री अनिल यादव निवासी सहेवा थाना खुरहंड, सुभाष (22) पुत्र जगत पाल निवासी लमियारी थाना राजापुर, धर्मा (40) पुत्र सिपाहिया निवासी कमासिन, कमलेश सिंह (31) पुत्र बुद्वराज निवासी जलालपुर (बबेरू) को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से करीब 12 यात्रियों को गंभीर हालतम में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में सेमिनार में आए बरेली के रिटायर्ड कृषि वैज्ञानिक की होटल में मौत