Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर : कुत्ता खरीददारी को लेकर गोलियां चलीं, दो की मौत-एक रेफर

Bullets fired in Bijnor for dog shopping, two killed, one referred
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बिजनौरः पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले में कुत्ते की खरीददारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद गोलियां चल गईं। गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना धामपुर कोतवाली क्षेत्र के पाडली मांडू गांव की है। उधर, पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। मामले में एसपी बिजनौर संजीव त्यागी ने मीडिया को बताया कि कुत्ते की खरीदारी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों को पाबंद भी किया गया।

मरने वालों में राहगीर भी शामिल

इसके बाद विवाद भड़का और अवैध असलहों से गोलियां चलाई गईं। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक राहगीर भी शामिल है। एक घायल को बिजनौर से मेरठ रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं देर रात आईजी रेंज मुरादाबाद ने भी मौके का निरीक्षण किया। बताते हैं कि घटना मंगलवार देर रात की है। फायरिंग में में राहगीर प्रशांत की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पक्ष के केहर सिंह की भी मौत हो गई। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ेंः बिजनौर CJM कोर्ट में हत्या पर चौकी इंचार्ज समेत 19 पुलिसकर्मी सस्पैंड

ये भी पढ़ेंः यूपीः हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, महिला लीडर समेत 8 लड़कियां और 7 लड़के गिरफ्तार