Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डाक्टर समेत 16 और कोरोना कोरोना पाॅजिटिव मिले

 

16 more Corona Corona positives including doctor in Banda
बांदा के बबेरू कस्बे में हाॅटस्पाॅट घोषित होने के बाद निरीक्षण करते कोतवाली इंस्पेक्टर जयश्याम शुक्ला।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक डाक्टर दंपति और उनके परिवार समेत 16 कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने से खलबली मच गई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में कुल 16 केस मिले है। इनमें 2 महिला मरीज हैं, जबकि बाकी 14 पुरुष मरीज हैं। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है। संबंधित जगहों को सील करके वहां सेनेटाइजेशन की तैयारी की जा रही है। उधर, बबेरू में चिकित्सक के कोरोना पाजिटिव आने के बाद कोतवाली प्रभारी जयश्याम शुक्ला ने फोर्स के साथ हाॅटस्पाॅट इलाकों का निरीक्षण करते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया।

16 more Corona Corona positives including doctor in Banda
बांदा के बबेरू कस्बे में हाॅटस्पाॅट घोषित होने के बाद निरीक्षण करते कोतवाली इंस्पेक्टर जयश्याम शुक्ला।

बबेरू सीएचसी में तैनात हैं डाक्टर

बताया जाता है कि बबेरू सीएचसी में तैनात डाक्टर की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इसके अलावा बबेरू में एक और कोरोना पाॅजिटिव केस मिला है। वहीं शहर में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। हालांकि, यह रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन से पाॅजिटिव आई है। वहीं एंटीजेन जांच से बदौसा के 30 व 35 साल के दो व्यक्तियों समेत 55 वर्षीय एक व्यक्ति व 62 वर्षीय एक महिला संक्रमित पाई गई हैं। इसी तरह 11 और लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः यूपी : बांदा DIG व कानपुर SSP समेत 15 IPS के तबादले

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड : युवती को भारी पड़ा फूलन देवी स्टाइल, हाथ में तमंचा थामे फोटो वायरल, साथी संग पहुंची जेल