Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में मास्क के जरिए लोगों तक जरूरी संदेश पहुंचाएगा स्वास्थ्य विभाग

Health Department will send necessary message to people through mask in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कोरोना महामारी के बीच 11 जुलाई से मनाए जा रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत परिवार नियोजन का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए अलग तरह की पहल शुरू हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को ‘दो गज दूरी, मास्क और छोटा परिवार जरूरी’स्लोगन लिखे मास्क बांट रहा है। अब आशा इस संदेश वाले मास्क को पहनकर जागरुकता फैलाएंगी।

मास्क पर लिखे होंगे जरूरी संदेश

जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुशल यादव ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी जारी है। इस बीच परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए मनाए जा रहे जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े में परिवार नियोजन अपनाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार के निर्देश पर कोरोना को देखते हुए विभाग ने ऐसा मास्क तैयार कराया है, जिस पर कोरोना से बचाव के साथ परिवार नियोजन का संदेश प्रिंट है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में 200 पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, DM के पत्रवाहक समेत 15 और मिले

ये भी पढ़ेंः बांदा में गैंगरेप की बड़ी वारदात, मायके में बकरीद मनाने आई थी युवती