Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो बदमाश गिरफ्तार

Big success for Banda police, illegal arms factory busted, two miscreants arrested

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस को आपरेशन क्लीन के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्ज से बड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही बड़ी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एक प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस लाइन्स में दी।

बबेरू थाना क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई

बताया कि पुलिस ने थाना बबेरु के ग्राम हरदौली में छापा मारकर यह कार्रवाई की है। बताते हैं कि पकड़ गए दोनों अभियुक्त लंबे समय से अवैध शस्त्र बना रहे थे। फिर आसपास के जिलों में इनकी सप्लाई करते थे।

ये भी पढ़ें : बांदा में अज्ञात डेड बाॅडी मिली, पास में सल्फास की डिब्बी और पानी की बोतल  

एक चमंचे के बदले 4 से 5 हजार रुपए वसूलते थे। बीती रात पुलिस ने छापा मारते हुए यह कार्रवाई की। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की पहचान बउवा उर्फ संदीप सिंह निवासी परसौली (बबेरु) तथा हरदौली निवासी उदय प्रताप रैदास के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से दर्जनों अवैध असलहे, असलहे बनाने का सामान और अन्य अवैध चीजें बरामद की हैं। बताते हैं कि दोनों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी में 24 घंटे में तेजी से बदलेगा मौसम, लखनऊ-कानपुर-मेरठ समेत इन 14 जिलों में बारिश..