Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

कांग्रेस का बड़ा बयानः प्रधानमंत्री पद नहीं बल्कि, एनडीए को हटाना है मकसद..

गुलाम नवी आजाद।

समरनीति न्यूज, पॅालीटिकल डेस्कः लोकसभा चुनाव परिणाम आने में महज कुछ दिन बचे हैं। राजनीतिक दल सरकार बनाने के विकल्पों पर मंथन करने लगे हैं। विपक्षी दल ज्यादा सक्रिय है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने त्रिशंकु लोकसभा की स्थिति में विपक्षी गठबंधन सरकार की संभावना मजबूत करने के मकसद से प्रधानमंत्री पद पर कांग्रेस का दावा छोडऩे का संकेत दिया है।

राजनाथ सिंह ने कहा था कि पीएम का नाम घोषित करे कांग्रेस   

बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘हम पहले ही साफ कह चुके हैं कि अगर सर्वसम्मति बनी कि कांग्रेस को ही संभावित गठबंधन सरकार का नेतृत्व करना चाहिए, तो हम यह जिम्मेदारी लेंगे। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहते कि अगर हमें प्रधानमंत्री पद नहीं मिला तो किसी और को भी यह जिम्मेदारी नहीं संभालने देंगे। इस बारे में जो सबका फैसला होगा हम उसका पूरा समर्थन करेंगे।

ये भी पढ़ेंः राहुल ने मोदी-शाह के बयानों को आगे रख, चुुनाव आयोग से दो टूक कहा-कांग्रेस से पक्षपात मत करिये..  

इस बारे में हमारा मकसद स्पष्ट है कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को सत्ता में नहीं आने देना है। हालांकि आजाद ने चुनाव बाद बनने वाली परिस्थिति के मद्देनजर यह टिप्पणी की है, लेकिन उनका यह बयान गृहमंत्री राजनाथ सिंह के एक दिन पहले के बयान पर प्रतिक्रिया मानी जा रही है। दरअसल एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को चुनौती दी थी कि अगर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है तो प्रधानमंत्री पद के लिए अपने नेता का नाम घोषित करे।

ये भी पढ़ेंः मायावती ने कहा- पीएम मोदी ने सियासी फायदे के लिए पत्नी को छोड़ा, अब उनको देखकर घबराती हैं महिलाएं