Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा में कोरोना से छोटी बाजार में वृद्ध व्यापारी की मौत

Corruption of death of corona positive and suspect in Kanpur

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में जानलेवा हो चुके कोरोना से एक 75 वर्षीय वृद्ध व्यापारी की मौत हो गई। वह छोटी बाजार के रहने वाले थे। कोरोना पाजिटिव आने के बाद वह होम आइसोलेशन में थे और उनका वहीं इलाज चल रहा था। इसकी पुष्टि मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. मुकेश कुमार और सीएमओ डा. एनडी शर्मा की ओर से की गई है। बताते हैं कि देर शाम उनके शव का कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बताया जाता है कि मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य टीम ने घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद शव को हरदौली घाट स्थित विद्युत शवगृह ले जाया गया। वहां प्रोटोकाल के तहत शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। परिवार के एक-दो लोग ही इस मौके पर मौजूद रहे। उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके को सेनेटाइज करने की तैयारी कर रही है। बताते चलें कि छोटी बाजार इलाके में कई कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

ये भी पढ़े :  बांदा में फिर फूटा कोरोना बम, 3 सिपाहियों समेत 40 पाॅजिटिव केस मिले

ये भी पढ़े :  Covdid 19 : बांदा के गुलरनाका में कारोबारी-इंदिरानगर में अधिकारी समेत 19 पाॅजिटिव मिले