Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : प्रदेश की जेलों में कोरोना संकट के मद्देजनर SP-DM ने किया मंडल कारागार का निरीक्षण

Banda Superintendent of Police and DM inspected District Prison

समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक एसएस मीणा व जिलाधिकारी अमित बंसल ने आज शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिले के आला अधिकारियों के औचक निरीक्षण से वहां हड़कंप मच गया। बताते हैं कि अधिकारियों ने बैरकों का निरीक्षण किया। साथ ही जेल में कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा का भी जायजा लिया।

कोरोना को लेकर सजगता देखी

अधिकारियों का सबसे ज्यादा जोर सोशल डिस्टेंसिंग व समय-समय पर होने वाले सैनेटाइजेशन पर रहा। दोनों आला अधिकारियों ने जेल अधीक्षक को कैदियों के बीच पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबरः बांदा जेल से कैदी फरार, लखनऊ तक हड़कंप-DIG जांच को पहुंचे

साथ ही समय-समय पर सैनिटाइजेशन कराने और कैदियों को कोरोना के प्रति जागरुक करने को भी कहा। बताते चलें कि प्रदेश में कानपुर समेत कई जिला कारागारों में कैदियों के बड़े स्तर पर कोरोना से संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। ऐसे में बांदा के अधिकारी भी पूरी एहतियात बरत रहे हैं।

ये भी पढ़ें : बाहुबली विधायक विजय मिश्रा नैनी से चित्रकूट जेल में शिफ्ट