Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

Banda MLC Chunaav : सफल रही डीएम बांदा की रणनीति, शांतिपूर्ण माहौल में 48.58 % वोटिंग

Banda MLC Chunaav : DM Banda's strategy was successful, 48.58% voting in peaceful environment

समरनीति न्यूज, बांदा : एमएलसी चुनाव को लेकर जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की रणनीति पूरी तरह से सफल रही। आज मंगलवार को पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए एमएलसी चुनाव में कुल 48.58 % मतदान हुआ। सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान की रफ्तार पहले सुस्त रही। बाद में दोपहर होते-होते मतदाताओं ने तेजी पकड़ ली।

चुनावों पर पूरी तरह नजर बनाए रहे जिलाधिकारी

दरअसल, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर पूरे दिन सरगर्मी बनी रही। शाम 5 बजे तक 48.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ में पुलिस अधीक्षक एसएस मीना भी मौजूद रहे।

Banda MLC Chunaav : DM Banda's strategy was successful, 48.58% voting in peaceful environment

मालूम हो कि इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए जिले में 18 मतदेय स्थल बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 10875 मतदाता रही। इन मतदाताओं में 5283 मतदाताओं ने शाम को 5 बजे समय अपने मत डाले।

Banda MLC Chunaav : DM Banda's strategy was successful, 48.58% voting in peaceful environment

मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जरवर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी करते रहे। बताते हैं कि सुबह 10 बजे तक 3.92 फीसदी, 12 बजे तक 14.01 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। दोपहर 2 बजे तक 29.31 फीसदी और 4 बजे तक 43.29 फीसदी मतदान हुआ।

Banda MLC Chunaav : DM Banda's strategy was successful, 48.58% voting in peaceful environment

शाम 5 बजे तक कुल 48.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। बताया जाता है कि महुआ एक में 540 में 10 और दो में 506 में केवल 261 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। खिन्नीनाका स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूथ में 63.30 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

Banda MLC Chunaav : DM Banda's strategy was successful, 48.58% voting in peaceful environment

चुनाव मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रहे।

Banda MLC Chunaav : DM Banda's strategy was successful, 48.58% voting in peaceful environment

शाम 5 बजे चुनाव मतदान बंद होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को कलेक्ट्रेट में स्ट्रांग रूम ले जाया गया। वहां से कड़ी सुरक्षा में झांसी भेजा जा रहा है। चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जो योजना बनाई गई थी, वह पूरी तरह सफल रही है।

ये भी पढ़ें : MLC Election : बांदा डीएम ने इस ‘खास आदेश’ के साथ रवाना कीं पोलिंग पार्टियां..