Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा MLC चुनाव : 7 फेरे से पहले मतदान के कर्तव्य का निर्वहन

MLC Election : In Banda girl give her vote before some hours of her marriage

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता काफी हद तक रंग लाता दिखाई दिया। मंगलवार को स्नातक एमएलसी चुनाव में विवाह के 7 फेरे लेने से पहले एक युवती ने अपने मतदान के कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया। शादी से कुछ घंटे पहले युवती ने अपनी वैवाहिक रस्मों के बीच मतदान स्थल पहुंचकर अपना वोट डाला।

MLC Election : In Banda girl give her vote before some hours of her marriage

दरअसल, बांदा शहर के इंदिरा नगर में रहने वाली प्रतिमा तिवारी की मंगलवार को बारात आनी थी। पूरा घर शादी की तैयारियों में व्यस्त था। खुद प्रतिमा भी वैवाहिक रस्मों को पूरा करा रहीं थीं। आज एमएलसी चुनाव का मतदान भी था। तमाम व्यस्तता के बाद प्रतिमा ने अपने भाई के साथ मतदेय स्थल पहुंचकर वोट डाला। इस तरह एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दांपत्य सूत्र में बंधने से पहले मतदान करके उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। कहा कि मतदान सबका अधिकार है और कर्तव्य भी।

ये भी पढ़ें : Banda MLC Chunaav : सफल रही डीएम बांदा की रणनीति, शांतिपूर्ण माहौल में 48.58 % वोटिंग