Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा दुर्गा महोत्सव : आयोजक समिति पदाधिकारियों ने गाइड जारी करने की मांग उठाई

Banda Durga Festival : Organizing committee officials raised demand for release of guide

समरनीति न्यूज, बांदा : 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि उत्सव की तैयारियों को लेकर स्थिति बहुत स्पष्ट नहीं है। इस वजह से आयोजन समिति के पदाधिकारी भी असमंजस की स्थिति में है। आज मंगलवार को पदाधिकारियों ने गाइड लाइन के लिए आज जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। जल्द से जल्द गाइड लाइन जारी करने की अपील की है।

तैयारियों को लेकर असमंजस में है समिति

पूजा महोत्सव समिति अध्यक्ष अमित सेठ भोलू की अगुवाई में पदाधिकारियों और सदस्यों समेत दुर्गा पंडाल आयोजकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, सरकार इसे लेकर अपना रुख साफ कर चुकी है कि इस बार पंडाल में देवी प्रतिमाएं स्थापित नहीं की जाएंगी। आज पदाधिकारियों ने मांग की है कि महोत्सव मनाने के लिए जल्द गाइड लाइन जारी की जाए। ज्ञापन देने वालों में समिति प्रमुख संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, अमित गुप्ता मनीष, रजत रावत, राहुल राजपूत, सचिन चैरसिया, राकेश कुमार गुप्ता दद्दू, राकेश रंजन, नईम नेता, प्रेम गुप्ता समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

संबंधित खबर : Update : इस बार न सजेंगे पंडाल-न लगेगा मेला, CM योगी की अपील-घरों में स्थापित करें देवी प्रतिमाएं