Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा भाजयुमो अध्यक्ष अतुल मोहन ने वर्चुअल रैली को लेकर कमर कसी

Banda BJYM President Atul Mohan tightens up for virtual rally

समरनीति न्यूज, बांदाः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने आज संगठन के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान 27 जून को होने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अतुल मोहन ने पदाधिकारियों को बताया कि 27 जून को शाम 5 बजे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल रैली में युवाओं से रूबरू होंगी।

रैली में 10 हजार युवाओं को जोड़ने की तैयारी

उन्होंने युवाओं को निर्देशित किया है कि वर्चुअल रैली में बांदा जिले से कम से कम 10000 से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बांदा में आज का युवा भारतीय जनता पार्टी की ओर बड़ी उम्मीद से देखता है। जिलाध्यक्ष ने बैठक में पूरी संरचना पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही फेसबुक, ट्विटर और दूसरे डिजिटल माध्यमों के जरिए युवाओं से रैली के जरिए भाजपा से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक प्रखर वक्ता हैं और उनके विचारों को सुनकर काफी कुछ हांसिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में पिता और गोआ में बेटा, फोन पर बात फिर एक ने दी जान, पुलिस हैरान..

ये भी पढ़ेंः बांदा में विश्वविद्यालय फीस वृद्धि पर भड़की एबीवीपी, कुलपति का पुतला फूंका