Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सड़क हादसे के दौरान बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में बीती देर रात हुए एक हादसे में दो बाइकों की तेज रफ्तार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मंगलवार देर रात हादसा 

बताया जाता है कि बिसंडा के पारा गांव के रहने वाले रामभवन साहू (35) बाइक से बीती रात करीब साढ़े 10 बजे अतर्रा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बिसंडा-ओरन मार्ग पर बघनियापुरवा गांव के पास सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों पर सवार तीनों लोग छिटककर दूर जा गिरे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में भीषण हादसा, कन्नौज के रहने वाले 1 व्यक्ति की मौत तथा 3 अन्य गंभीर रूप से घायल

इससे रामभवन के अलावा दूसरी बाइक पर सवार उदय वर्मा (32) तथा अरुण तिवारी (35) निवासी बिसंडा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डायल-100 के पुलिस कर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां रामभवन ने दम तोड़ दिया जबकि बाकी दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।