Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में प्रधान प्रतिनिधि पर परिवार का आरोप, जहरीली मिठाई खिलाकर..

Accused of feeding poisonous sweets in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक महिला और उसके परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि गांव के प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा जहरीली मिठाई खिलाकर पूरे परिवार की जान लेने की कोशिश की गई है। इस परिवार की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। बिसंडा थाना क्षेत्र के आल्हा गांव में रहने वाली एक महिला ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि पर शर्मीली मिठाई का डिब्बा घर में दे जाने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि पूरे परिवार को जान से मार देना चाहता था।

पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में दिया शिकायती पत्र

गांव की मुन्नी देवी पत्नी राजाराम ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 27 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे वह अपने घर में थीं। इसी दौरान गांव का प्रधान प्रतिनिधि उसके घर आया और एक मिठाई का डिब्बा देकर चला गया। पति राजा राम के घर लौटने पर पति और उसकी दो बेटियों ने मिठाई खाई। इसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में बेहोशी की हालत में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका उपचार किया गया। मुन्नी देवी के प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप लगाया कि उसके परिवार को जहर मिली मिठाई खिलाकर मार देना चाहता था। बताया जाता है कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः 1300 में 30 मिनट मसाज की आड़ में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, ऐसे हुआ खुलासा

ये भी पढ़ेंः यूपी में 8 जिलों के SP समेत 22 IPS के तबादले, दो सीओ भी इधर से उधर