Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

554वां प्रकाश पर्व : सीएम योगी बोले- सिख दुनियाभर में छाए, मुगलों का अता-पता नहीं

554th Prakash Parv : CM Yogi said-Sikhs dominate world, Mughals are unknown

समरनीति न्यूज, लखनऊ : आज पूरे देश-दुनिया में गुरु नानक देव जी महाराज का 554वें प्रकाश पर्व पर मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गुरु प्रकाश पर्व के मौके पर लखनऊ के आशियाना स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका। साथ ही संबोधन भी किया।

सीएम योगी ने आशियाना गुरुद्वारा पहुंचकर टेका मत्था

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सिख गुरुओं का बलिदान सिर्फ खालसा पंथ के लिए नहीं, बल्कि यह बलिदान हिन्दुस्तान और धर्म को बचाने के लिए था। सीएम योगी ने कहा कि उस दौर में जब बड़े-बड़े राजा-महाराजा मुगल सत्ता की अधीनता को स्वीकार रहे थे, तब सिख गुरुओं अपने दम पर देश और धर्म की रक्षा की। कहा कि जिस देश और परंपरा में

ये भी पढ़ें : UP Encounter : जिहादी नारे-बस कंड्कटर पर चापड़ से हमला, लारैब हाशमी एनकाउंटर में गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन..

इस प्रकार का जुझारूपन हो, उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं झुका सकती। खालसा पंथ की स्थापना मुगल सल्तनत के पतन की वजह बन गई है। आज सिख पूरी दुनिया में छाए हुए हैं। वहीं मुगलों की सत्ता का कहीं अता-पता नहीं है। कहा कि खालसा पंथ सत्य और धर्म का रास्ता है। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को गुरु पर्व की

अयोध्या में सीएम योगी बोले, पहले हिंदू बोलने में होता था संकोच, अब धर्म के प्रति आया सम्मान भाव

शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि प्रकाश पर्व हम सबके जीवन में गुरु कृपा से ज्ञान का प्रकाश करता है। इस अवसर पर मंत्री बलदेव सिंह ओलख, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, अध्यक्ष गुरुद्वारा साहेब प्रबंध कमेटी सरदार जसबीर सिंह चड्ढा, जसजीत सिंह बेदी, जसपाल सिंह दुग्गल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Video Viral : बुंदेलखंड में बालू खदानें बन रहीं अय्याशी का अड्डा ! खदान पर बार-बालाओं के डांस का वीडियो वायरल