Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर एलटी पर गिरा, 20 घरों में करंट दौड़ने से 1 दर्जन लोग झुलसे, चार गंभीर

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः आज हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से इलाके के 20 घरों में करंट फैल गया। इससे कई घरों के विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए, जबकि लगभग 1 दर्जन लोग भी बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। वहां से चार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां चारों का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी कायम है।

घरों में लाखों के विद्युत उपकरण भी झुलसे

बताया जाता है कि जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव के मेला मोहल्ले में शुक्रवार सुबह एचटी लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया। इससे घरों में जा रही विद्युत लाइन में हाईटेंशन विद्युत पावर दौड़ गई और दर्जनों विद्युत उपकरण जलकर नष्ट हो गए। वहीं लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे लोगों में महिला प्रभावती (60) पत्नी कुंवर बहादुर, कल्पना (40) पत्नी मनोज मिश्रा, राजकरन सिंह, विक्रम सिंह, मनोज सिंह, सान्या सिंह, ज्योति, रानी (30) पत्नी मनोज सिंह, सुशीला (22) पत्नी शिवभजन सिंह, शिवशरन सिंह, जगत पाल सिंह, रजनीश सिंह आदि झुलस गए।

ये भी पढ़ेंः हाइटेंशन लाइन से आग में धू-धूकर जल उठा ट्रक, चालक की जलकर मौत और क्लीनर गंभीर

ग्रामीणों ने गांव में करंट फैलने की सूचना अभियंता को दी। लेकिन अभियंता ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विद्युत विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। ग्रामीणों ने झुलसे हुए लोगों को स्वास्थ केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में नई विद्युत लाइन बिछाई गई है। यह काम ठेकेदार द्वारा अप्रशिक्षित मजदूरों से कराया गया है। इसलिए हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में ट्रांसफार्मर फटा, बाइक से जा रहे सेवानिवृत दरोगा घायल