Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए छह आतंकवादी

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः आपरेशन आल आउड के दौरान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों में हुई मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया गया। बताते हैं कि यह मुठभेड़ सेकीपोरा के बिजबहेरा में अभी जारी है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। उधर, अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

अनंतनाग जिले के सेकीपोरा के बिजबहेरा में हुई मुठभेड़  

बताया जाता है कि यह मुठभेड़ शुक्रवार सुबह शुरू हुई है और अनंतनाग जिले के सेकीपोरा के बिजबहेरा इलाके में अब भी जारी है। जानकारी मिल रही है कि सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं। हांलाकि इस मुठभेड़ से जुड़ी बाकी खबर मिलना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ेंः जानिए ! आखिरकार क्यूं खास है एस-400 मिसाइल प्रणाली

बताते चलें कि इससे पहले कुलगाम कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आम नागरिक घायल हुआ था। दरअसल, कुलगाम के खुडवानी स्थित आर्मी कैंप पर आतंकियों ने अचानक से हमला कर दिया था। जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए आपरेशन ऑल आउट जारी है।