Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

जम्मू-कश्मीर में एनएसजी कमांडों तैनात, आतंकियों का चुन-चुनकर होगा सफाया

 

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने वहां नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स यानी एनएसजी कमांडों को तैनात करने का फैसला लिया है। यह महत्वपूर्ण फैसला गृहमंत्रलाय में हुई एक बैठक के बाद लिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार मान रही है कि एनएसजी कमांडों को तैनात करने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आएगी।

 जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं से निपटने को गृहमंत्रालय ने लिया फैसला  

क्योंकि ब्लैक केट कमांडों को आतंकियों से सीधे मुठभेड़ का अनुभव है। इससे पहले भी एनएसजी कमांडों को आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में उतारा जा चुका है। फिर चाहे 26-11 का आतंकी हमला हो या फिर गुजरात के अक्षरधाम मंदिर में आतंकी हमले की बात हो।

जल्द शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए भी तैनात होंगे एनएसजी कमांडो  

दरअसल, इस साल जनवरी से लेकर मार्च माह तक जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हो चुके हैं। इनमें 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं और 15 आतंकी मारे गए हैं। इसलिए सरकार की चिंता भी बढ़ी हुई है। वहीं जल्द ही अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है जो पहले से आतंकियों के निशान पर रहती है। इसलिए माना जा रहा है कि यात्रा की सुरक्षा के लिए भी इन कमांडों की तैनाती होनी है।