Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में वालीबाल में रानी दुर्गावती और बजरंग इंटर कालेज की टीमों ने मारी बाजी

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के बजरंग कालेज में आज यहां नूतन बाल समाज की ओर से स्व. बसंतलाल सर्राफ व अभय गुर्जर की स्मृति में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती और बजरंग इंटर कालेज की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच जीते। मैच विजेता टीमों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बजरंग इंटर कालेज में आयोजित महिला और पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें रानी दुर्गावती व रानी लक्ष्मीबाई की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। रानी दुर्गावती की टीम ने रानी झांसी की टीम को 15-11, 15-13 से हराकर मैच जीत लिया।

विजेता टीमों को किया पुरस्कृत  

इसी तरह पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता में बजरंग इंटर कालेज ने गोयरा मुगली टीम को 25-19, 25-21 से हराकर जीत हासिल की। बजरंग विद्यालय ए टीम की ओर से हर्ष, अमर देशवाल, शिवाजी तिवारी, सचिन राठी, अमित राय, अरबाज खान, विवेक मौर्या तथा साहिल खान को पुरस्कृत किया गया। वहीं गोयरा के हमीद, रिजवान द्वितीय, आरिफ, तारिक, सलमान व गुलशाद को पुरस्कार दिए गए।

खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर  

दो खिलाड़ी कपिल व शाहिद अली को विशेष पुरस्कार तथा रेफरी रमाकांत त्रिपाठी, बब्बन, केडी शुक्ला, रमेश मास्टर साहब, मंगल प्रसाद को भी सम्मानित किया गया। महिला मैच का उद्घाटन अशोक अवस्थी, दिनेश ओमर, मयंक सर्राफ, अशोक त्रिपाठी जीतू ने तथा पुरुष वालीबाल का उद्घाटन विजय ओमर, वंदना गुप्ता आदि ने किया। लालू दुबे, वंदना गुप्ता ने पुरुष टीम को पुरस्कृत किया। अशोक अवस्थी, दिनेश ओमर ने महिला वर्ग को पुरस्कृत किया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, दत्तूपंत गुर्जर, देवीदीन मिश्र, सत्यनारायण श्रीवास, प्रेमबाबू, मनोज शुक्ला, सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में शरीर सौष्ठव और बुंदेली परंपरा के अद्भुत प्रदर्शन ने सभी का मनमोहा..