Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

VideoViral : सेल्स टैक्स का सिपाही अवैध वसूली में सस्पेंड, वीडियो हुआ था वायरल

Video viral in Sales tax constable

समरनीति न्यूज, बांदा : सेल्सटैक्स के एक सिपाही का अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया था। अब विभाग ने इसका संज्ञान लिया है। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराई। पूरे घटनाक्रम की जांच हुई। वीडियो में दिखाई दे रहे आरक्षी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। बांदा के सहायक आयुक्त वाणिज्य कर अधिकारी ने प्रेसनोट जारी कर इसकी जानकारी दी है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हो रही रिपोर्ट

सेल्स टैक्स अधिकारियों का कहना है कि विभागीय कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है। अपर आयुक्त (पुलिस) राज्य कर मुख्यालय लखनऊ को संस्तुति की जाएगी। संबंधित आरक्षी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसके लिए विभाग के अधिकारी की ओर से अतर्रा थाने में एक तहीर भी दी गई है।

ये भी पढ़ें : UP : मंत्री संजय निषाद पर हमला-घायल, प्रधान समेत 8 के खिलाफ मुकदमा 

ये भी पढ़ें : Loksabha2024 : कन्नौज से अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव, तेज प्रताप को टिकट