Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

आयोग की जांच में फर्जी निकला स्मृति ईरानी द्वारा राहुल पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप वाला वीडियो

वीडियो में आरोप लगाने वाली वृद्ध महिला और स्मृति ईरानी।

समरनीति न्यूज, पॅालीटिकल डेस्कः चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी में बूथ कैप्चरिंग के आरोप को खारिज कर दिया है। पांचवे चरण के चुनाव के दौरान ईरानी ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस जबरदस्ती लोगों से वोट करवा रही है। चुनाव आयोग ने इस वीडियो पर कहा है कि कि स्मृति ईरानी ने जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया वो आधारहीन और फर्जी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 6 मई को अमेठी में वोटिंग के दौरान राहुल गांधी पर ही बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा दिया था। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला बता रही हैं कि वो कमल पर वोट जालना चाहती थीं, लेकिन जबरदस्ती मेरी उंगली कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ पर लगा दी गई। ऐसे में सवाल उठ रहे हैैं कि क्या जानबूझकर वीडियो वायरल किया गया।

स्मृति ईरानी का आरोप पूरी तरह साबित हुआ गलत  

इसी वीडियो के आधार पर ईरानी ने कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया था। उन्होंने अपने इस ट्वीट में चुनाव आयोग को भी एक्शन लेने को कहा। चुनाव आयोग ने स्मृति ईरानी के इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि ये आरोप आधारहीन हैं। यूपी के चीफ इलेक्शन ऑफिसर वेंकटेश्वर लू ने कहा – इस शिकायत के बाद जांच के लिए सेक्टर ऑफिसर, सीनियर अधिकारी और ऑब्जर्वर को उस बूथ पर भेजा गया। जहां उन्होंने हर राजनीतिक दल के पोलिंग एजेंट से बात की। पोलिंग बूथ पर भी सभी चुनाव अधिकारियों से बातचीत की गई। जांच में पता चला कि वीडियो में जो दावा किया गया है वो गलत है और वीडियो फर्जी है।

स्मृति ईरानी पर एक और फर्जी वीडियो का आरोप  

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर एक और फर्जी वीडियो का आरोप लग रहा है। स्मृति ईरानी ने अमेठी के एक अस्पताल में मरीज की मौत को लेकर वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक शख्स ये कह रहा है कि वो एक बीमार रिश्तेदार को लेकर अमेठी के संजय गांधी हॉस्पिटल गया, जहां उसे इलाज नहीं मिला। उसने बताया कि उससे कहा गया, ‘ये योगी-मोदी का अस्पताल नहीं है यहां आयुष्मान कार्ड नहीं चलेगा.Ó लेकिन अब इस वीडियो को भी फर्जी बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मरीज को आयुष्मान कार्ड न होने के बावजूद भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके एक दिन बाद उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने लगाया बूथ कैपरिंग कराने का आरोप, वृद्ध महिला का वीडियो दिखाया..

ये भी पढ़ेंः हलफनामे से खुला स्मृति ईरानी का यह बड़ा ‘राज’, तो कांग्रेस ने ऐसे गाना गाकर बोला हमला..