Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

उन्नावः टाॅपर छात्रा अरीबा अजीज का सपना IAS बनना

Unnao: To become IAS, ICSE meritorious student Ariba Aziz dreams

समरनीति न्यूज, उन्नावः आईसीएसई की परीक्षा में उन्नाव की टाॅपर छात्रा अरीबा अजीज खान ने अपने परिवार का सिर पूरे जिले में ऊंचा किया है। परिवार के लोग खुश हैं और उनपर गर्व महसूस कर रहे हैं। वहीं टाॅपर छात्रा अरीबा अजीज खान का सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। आईसीएसई परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अरीबा ने कहा कि वह अपनी इस सफलता के लिए अपने परिवार और शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रेय देना चाहती हैं।

परिवार और टीचर्स को दिया सफलता का श्रेय

उन्होंने कहा कि उनका परिवार और टीचर्स हमेशा उनका मार्ग दर्शन करते रहे हैं। अब आगे वह और ज्यादा मेहनत करना चाहती हैं, ताकि सफलता के नई ऊंचाइयों को छू सकें। उन्होंने कहा कि वह देश की सेवा करना चाहती हैं। इसके लिए वह आईएएस यानि भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज और देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अपने प्रयास जारी रखेंगी। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को थैंक्स भी बोला, जिन्होंने उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ेंः पूर्व CM अखिलेश यादव की बेटी ने 12वीं में हासिल किए 98% अंक

ये भी पढ़ेंः PPE किट्स पहनकर चोरी करने लगे चोर, सर्राफा की दुकान से लाखों का सोना ले भागे