Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर आने-जाने के लिए 1 सितंबर से करना होगा ज्यादा खर्च, टोल टैक्स बढ़ा

travel-to-and-from-sitapur-will-have-to-pay-more-toll-tax-from-september-1

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी या आसपास से सीतापुर जाने के लिए आपको 1 सितंबर से ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। टोल प्लाजा की दरें बढ़ने जा रही हैं। इस मामले में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएन गिरी का कहना है कि राजधानी में बाकी टोल प्लाजा पर टैक्स 1 अप्रैल से बढ़ाया जाता है, लेकिन सीतापुर रोड के दोनों प्लाजा पर ये दरें 1 सितंबर से बढ़ती हैं।

travel-to-and-from-sitapur-will-have-to-pay-more-toll-tax-from-september-1

वहीं परियोजना प्रबंधक राकेश पाठक का कहना है कि 1 सितंबर से 31 अगस्त 2021 तक टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें तय कर दी गई हैं।

ये भी पढ़े :  सीतापुर : लाइट बंद कर लड़की को उठा ले गए दरिंदे, गैंगरेप-गिरफ्तार

बस, कार और जीप के साथ ही ट्रकों से अलग-अलग शुल्क होगा। कहा कि कार, जीप, वैन पर पूर्व की भांति 45 रुपए ही होगा। वहीं वापसी समेत कुल 65 रुपए होगा। साथ ही मिनी बस का एक तरफ से 75 और वापसी समेत यात्रा पर 115 रुपए टोल देना होगा। इसी तरह ट्रक-बस को 150 रुपए तथा वापसी समेत 225 टोल टैक्स चूकाना होगा। साथ ही एमएवी वाहनों को एक तरफा 245 रुपए और वापसी यात्रा का 365 रुपए देना होगा।

ये भी पढ़े :  सीतापुर में दिल दहला देने वाली घटना, 3 बच्चों की डूबकर मौत