Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

रेलवे ने दी राहतः कानपुर से चित्रकूट तक 3 दिन चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

चित्रकूट मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन।

समरनीति न्यूज, कानपुरय/बांदाः चित्रकूटधाम जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। कानपुर से तीन दिनों तक चित्रकूट कर्वी तक मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 29 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी। कानपुर से यह ट्रेन तीनों दिन दोपहर में सेंट्रल स्टेशन से 2:40 बजे चलेगी। साथ ही गोविंदपुरी स्टेशन से 2:57 बजे और भीमसेन से 3:12 बजे चलेगी। इसी तरह सिरही इटारा से 3:21 बजे और कठारा रोड से 3:32 बजे चलेगी।

रात 8.55 बजे पहुंचेगी चित्रकूट, 9.25 बजे होगी वापस 

इसके बाद पतारा स्टेशन से 3:45 बजे चलकर घाटमपुर पहुंचेगी और वहां से 3:59 बजे तथा डोहरू से 4:09 बजे चलेगी। हमीरपुर रोड से 4:20 बजे और दपसौरा से शाम 4:30 बजे चलेगी। भरुआ सुमेरपुर से 4:54 बजे चलने के बाद रागौल से 5:15 बजे और इचौली से 5:45 बजे चलेगी। फिर खैरार से 6:10 बजे चलकर बांदा से 6:40 बजे छूटेगी। खुरहंड से 7:14 बजे चलकर अतर्रा से 7:29 बजे और बदौसा से 7:40 बजे चलेगी। वहां से भरतकूप पहुंचेगी और फिर वहां से 7:55 बजे तथा चित्रकूटधाम रात 8:55 बजे पहुंचेगी। रात 9:25 बजे यही ट्रेन फिर वापस कानपुर के लिए चलेगी।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में बाढ़ के पानी में डूबीं रेलवे पटरियां, कई ट्रेनें रोकी गईं, रेल यातायात प्रभावित