Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दो दोस्त नहाते वक्त डूबे, एक का शव मिला और दूसरा..

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में शुक्रवार को हुए एक हादसे में इंटरमीडिएट के दो छात्र डूब गए। इनमें से एक छात्र को ग्रामीणों ने समय रहते बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे की डूबकर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बचाए गए छात्र की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। दोनों छात्र गहरे दोस्त थे और दंगल देखने के बाद नहाने के लिए गड़रा नाले में उतर गए थे। इसके बाद यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के टोलाकला गांव में शुक्रवार को दंगल का आयोजन था।

गांव के बाहर नाले में नहाते वक्त हादसा 

वहां रहने वाले लल्लन के पुत्र लक्ष्मन (18) ने दंगल देखने के लिए कमासिन में रहने वाले अपने दोस्त अजय मिश्र (18) को भी बुला लिया। दोनों दोस्तों ने दंगल देखा और बाद में गांव के बाहर गड़रा नाले में नहाने के लिए उतर गए, पानी के तेज बहाव के बीच गहरे पानी में दोनों पहुंचकर डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बिना सोचे-समझे दोनों को बचाने के लिए नाले में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने किसी तरह से अजय को बाहर निकाल लिया, लेकिन लक्ष्मण का कुछ पता नहीं चला। कुछ देर बाद उसका शव पानी में उतराता दिखाई दिया। वहीं अजय को ग्रामीण गंभीर हालत में बबेरू स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों छात्रों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बबेरू के जेपी शर्मा इंटर कालेज में इंटरमीडिएट के छात्र थे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने मारी गोली, पुलिस बोली-युवक ने खुद मारी है गोली