Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में इन 11 सीटों पर चुनावी रण, 9 पर काबिज सत्तारुढ़ भाजपा को विपक्षी चुनौती

up by election voting date
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः चुनाव आयोग द्वारा आज यूपी में होने वाले उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यूपी में 11 सीटों पर उप चुनाव होगा। 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 24 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे। बता दें कि 12वीं सीट (हमीरपुर) के लिए उप चुनाव की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इन सीटो के लिए 27 सितंबर से अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर होगी। 7 अक्टूबर तक सभी प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे।

इन 11 सीटों के लिए फुंका है चुनावी बिगुल

यूपी में जिन 11 सीटों पर उप चुनाव होने हैं उनमें लखनऊ की कैंट सीट, कानपुर की गोविंदनगर सीट, चित्रकूट जिले की मानिकपुर सीट, प्रतापगढ़ की सदर सीट, रामपुर की सदर सीट, सहारनपुर की गंगोह सीट, अलीगढ़ की इगलास सीट, बाराबंकी की जैदपुर सीट, बहराइच की बलहा सीट, मऊ की घोसी सीट तथा अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट शामिल हैं। इनमें से रामपुर की सदर सीट समाजवादी पार्टी और जलालपुर सीट बहुजन समाज पार्टी के पास थी। बाकी 9 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था। इसी तरह एक फिरोजाबाद की टूंडला सीट का मामला कोर्ट में होने के कारण उसकी तिथि घोषित नहीं की गई है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में 21 अक्टूबर को उपचुनाव, हरियाणा-महाराष्ट्र चुनावों की भी घोषणा