Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Dragon

अचानक सामने विशाल अजगर को देख उड़े लोगों के होश, मुश्किल से हुआ काबू

अचानक सामने विशाल अजगर को देख उड़े लोगों के होश, मुश्किल से हुआ काबू

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, डेस्कः हापुड़ जिले के देहात थाना क्षेत्र में वझीलपुर में शनिवार को खेत में काम कर रहे किसान अपने-अपने कार्य में व्यस्त थे। तभी उनकी नजर वहां एक अजगर पर पड़ी। अजगर इतना विशालकाय था कि ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई और शोर मचाते हुए दूर हटने लगे। बताते हैं कि इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारयों को दी गई। ग्रामीणों ने अजगर को घेरे रखा, लेकिन फिर भी वह रुका नहीं। किसानों में फैली रही दहशत देखते ही देखते अजगर गन्ने के खेत में जा घुसा। किसी तरह ग्रामीण उसे रोके रहे। बताया जाता है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के लोग भी जल्द ही वहां पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से वनविभाग की टीम ने अजगर को काबू में कर लिया। इसके बाद उसे दूर ले जाकर छोड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मौका है जब इतना विशाल अजगर खेतों में दिखाई दिया है। उधर...