Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: after 11 years

कानपुरः 11 साल बाद सीओडी पुल की दूसरी लेन भी चालू

कानपुरः 11 साल बाद सीओडी पुल की दूसरी लेन भी चालू

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह घड़ी आ गई, जब कानपुर शहर का सीओडी पुल पूरी तरह चालू हो गया। देश में 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इन पुल की दोनों लेन पर वाहनों ने फर्राटा भरना शुरू कर दिया है। इसका उद्घाटन केंद्रीय औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने फीता काटते हुए किया। इतना ही नहीं पुल की दूसरी लेन पर मंत्री ने इस मौके पर खुद ई-रिक्शा भी चलाया। वर्ष 2009 से शुरू हुआ था निर्माण बताते चलें कि वर्ष 2009 में यह सीओडी पुल बनना शुरू हुआ तो जैसे बीरबल की खिचड़ी बन गया। लोगों की उम्मीदें टूट सी गईं। भारी जाम और अधूरे निर्माण कार्य की धूल-धक्कड़ के बीच होकर गुजरना पड़ता था। आए दिन यहां जाम की समस्या रहती थी। 71 गणतंत्र दिवस पर मंत्री ने काटा फीता लगभग 11 साल बाद आज इस पुल की दोनों लेन चालू हुईं। बताते हैं कि पुल निर्माणी संस्था बिश्वा इंफ्राटेक कंपनी को गड़बड़ी ...