Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बुलियन कारोबारी और सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर छापे

कानपुर में IT रेड : सर्राफा-बुलियन कारोबारी के ठिकानों से हजारों करोड़ संदिग्ध लेन-देन व करोड़ों की नगदी-ज्वेलरी सीज

कानपुर में IT रेड : सर्राफा-बुलियन कारोबारी के ठिकानों से हजारों करोड़ संदिग्ध लेन-देन व करोड़ों की नगदी-ज्वेलरी सीज

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर शहर में आईटी (आयकर विभाग) के छापे में बड़ी सफलता मिली है। आईटी टीम ने बुलियन और सर्राफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी में 1,000 करोड़ की फर्जी बिलिंग और खरीद के दस्तावेज पकड़े हैं। वहीं 150 करोड़ की अघोषित आय भी मिली है। इतना ही नहीं 18 करोड की नकदी और 8 करोड़ के गहने भी आयकर टीम ने सीज कर दिए हैं। साथ ही आईटी टीम को जाजमऊ में बने एमरल्ड गुलिस्तां में बुलियन कारोबारियों की काली कमाई खपाए जाने के सबूत भी मिले हैं। राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैल्स, अमरनाथ अग्रवाल, कैलाशनाथ के ठिकानों पर छापे आईटी की रेड भले ही मंगलवार को खत्म हो गई हो, लेकिन मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी। बताते चलें कि 250 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड और फर्म राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के अमरनाथ अग्रव...