Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में ओवरलोडिंग

बेलगाम ओवरलोडिंग : बांदा में कोड वर्ड बोलिए-ओवरलोड निकालिए ! ऐसे पास हो रहे सैकड़ों ट्रक

बेलगाम ओवरलोडिंग : बांदा में कोड वर्ड बोलिए-ओवरलोड निकालिए ! ऐसे पास हो रहे सैकड़ों ट्रक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
मनोज सिंह शुमाली, बांदा : बांदा में ओवरलोडिंग का एंट्री खेल धड़ल्ले से जारी है। रात में सैकड़ों ओवरलोड बालू और गिट्टी लदे ट्रक-डंफर बेरोक-टोक गुजर रहे हैं। बुंदेलखंड में एंट्री का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। बांदा इसका केंद्र बिंदु है। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि परिवहन विभाग राजस्व वसूली में भले ही घाटे में हो, लेकिन अधिकारी मालामाल हो रहे हैं। इसके लिए वाकयदा कोड वर्ड में काम हो रहा है। कोड वर्ड भी बड़ा चुनकर रखा गया है, ताकि किसी को शक न हो। कोड वर्ड बोलते ही साफ हो जाता है रास्ता कोड है 'वंदेमातरम'। यही वजह है कि बांदा में एंट्री सिंडीकेट के चलते ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं कस पा रही है। हालांकि, प्रशासन की सख्ती के बाद  बीच-बीच में कुछ गाड़ियों पर कार्रवाई कर खुद की पीठ थपथपा ली जाती है, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन दोबारा वही हालात बन जाते हैं। दरअसल, जिले से रोज रात में हजारों की ...
बेलगाम ओवरलोडिंग, मध्यप्रदेश के सिंडीकेट के आगे अधिकारी नतमस्तक, सरकार का भी डर नहीं..

बेलगाम ओवरलोडिंग, मध्यप्रदेश के सिंडीकेट के आगे अधिकारी नतमस्तक, सरकार का भी डर नहीं..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : मध्यप्रदेश के बालू खनन के ओवरलोड ट्रकों को चलवाने वाले माफियाओं के सिंडीकेट के आगे अधिकारी नतमस्तक नजर आ रहे हैं। आरटीओ विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से पूरे सरकारी सिस्टम का सिंडीकेट के माफिया मजाक सा उड़ा रहे हैं। हाल यह है कि इनको सरकार की सख्ती का भी डर नहीं है। सूत्र बताते हैं कि मध्यप्रदेश के इस सिंडीकेट के आगे बांदा के आरटीओ विभाग के कुछ अधिकारी पूरी तरह से नतमस्तक हैं। सैकड़ों गाड़ियों रोज निकल रही हैं, लेकिन आरटीओ विभाग का कहना है कि कम ही गाड़ियां हैं। कार्रवाई करेंगे। मध्यप्रदेश के सिंडीकेट में बांदा के लोग कड़ी मध्यप्रदेश के इस सिंडीकेट में बांदा के कुछ लोग बड़े स्तर पर सक्रिय हैं, जो अधिकारियों और माफियाओं के बीच मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रहे हैं। ये भी पढ़ें : 14 IPS के तबादले : अमरोहा-बांदा, सीतापुर-बरेली समेत कई जिलों में नए SP, पढ़िए...