Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: प्राचीन कुआं

बांदा में प्राचीन कुएं से बेशकीमती कृष्ण मूर्ति मिली

बांदा में प्राचीन कुएं से बेशकीमती कृष्ण मूर्ति मिली

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर से सटे मवई गांव में बुधवार को एक प्राचीन कुएं की खुदाई के दौरान भगवान कृष्ण की मूर्ति मिली है। यह मूर्ति काफी प्राचीन और बेशकीमती धातु की बताई जा रही है। शहर नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मूर्ति को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। मौके पर मूर्ति को देखने वालों की भी भीड़ बड़ी संख्या में जुटी रही। मवई गांव के अवस्थी कुएं से मिली मूर्ति बताया जाता है कि मवई गांव में स्थित अवस्थी कुआं से खुदाई के दौरान भगवान कृष्ण की प्राचीन बेशकीमती मूर्ति मिली। बताते हैं कि कानूनी कार्रवाई के बाद इस मूर्ति को पुरातत्व विभाग के हवाले किया जाएगा। बताते हैं कि मवई गांव में स्थित पुराने अवस्थी कुआ की खुदाई का कार्य तकरीबन एक महीना से चल रहा था। बुधवार को खुदाई के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की प्राचीन बेशकीमती मूर्ति खुदाई के दौरान मिली तो हलचल बढ़ गई। ये भी पढ़ेंः बांदाः तालाब ...