Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: तबादला नीति

बांदा से चार नगर पालिका EO के तबादले, चुनाव से पहले बड़ा बदलाव..

बांदा से चार नगर पालिका EO के तबादले, चुनाव से पहले बड़ा बदलाव..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शासन ने जिले में 3 साल पूरे कर चुके दो नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों के तबादले किए हैं। चुनाव से पहले तबादला नीति के तहत बांदा नगर पालिका के ईओ बुद्धिप्रकाश समेत जिले से चार ईओ के तबादले हुए हैं। बांदा ईओ का मैनपुरी तबादला कर दिया गया है। वहीं कन्नौज नगर पालिका की ईओ नीलम चौधरी को बांदा स्थानांतरित किया गया है। चुनाव से पहले तबादला नीति के तहत बदलाव माना जा रहा है कि वह बांदा नगर पालिका में ईओ का पद संभालेंगी। इसी तरह अतर्रा नगर पालिका के ईओ राम सिंह का तबादला कौशांबी हुआ है। उनके स्थान पर अजय कुमार सिंह का तबादला बांदा किया गया है। वह अबतक कुशीनगर में तैनात थे। वहीं बबेरू और तिंदवारी नगर पंचायत के प्रभाई ईओ रामबदन यादव को ईओ बस्ती और ईओ विजय बहादुर का जालौन स्थानांतरण हो गया है। ये भी पढ़ें : बांदा में महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, FB ...
PWD : घपले की सजा, पेंशन से जीवनभर 5% कटौती करेगी सरकार

PWD : घपले की सजा, पेंशन से जीवनभर 5% कटौती करेगी सरकार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
आशा सिंह, लखनऊ : पीब्ल्यूडी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। विभाग में हुए तबादला घपले में उनको दोषी पाया गया है। अब उनके खिलाफ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सरकार उनकी पेंशन से जीवनपर्यंत 5 प्रतिशत कटौती करेगी। गुप्ता के खिलाफ प्रदेश सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। बताते हैं कि विभाग में पहली बार किसी अधिकारी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है। जून 2022 में नियम ताक पर रखकर किए थे तबादले दरअसल, विभाग में शिकायतों की जांच में सामने आया था कि लोक निर्माण विभाग यानी पीड्ब्ल्यूडी में तबादला नीति के अनुसार 30 अधिशासी अभियंताओं (एक्सईएन) के ही तबादले हो सकते हैं। इसके बावजूद नियमों को दरकिनार करते हुए जून 2022 में 42 एक्सईएन का स्थानांतरण कर दिया गया था। इतना ही नहीं विभाग के जेई और एई के भी 46 ट्रांसफर, तबादला नीति के खिलाफ कि...