Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: डेढ़ किलो

अजीबो-गरीबः डाक्टरों ने महिला के पेट से निकाले डेढ़ किलो आभूषण-सिक्के और अन्य सामान

अजीबो-गरीबः डाक्टरों ने महिला के पेट से निकाले डेढ़ किलो आभूषण-सिक्के और अन्य सामान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः पश्चिम बंगाल में एक बेहद चौंकाने वाला अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। वहां बीरभूम जिले के एक सरकारी अस्पताल में एक महिला के आपरेशन के दौरान डाक्टरों ने उसके पेट से डेढ़ किलो आभूषण, सिक्के और अन्य सामान निकाला है। मीडिया को यह जानकारी खुद डाक्टर ने ही दी। डाक्टर ने बताया है कि महिला के पेट से 5 और 10 रुपए के नब्बे सिक्के, नाक की बालियां, गले की चेन, चूड़ियां, झुमके, घड़ियां, कड़ा और पायल निकाली गई हैं। मानसिक रूप से बीमार है महिला  पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के सरकारी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के सर्जन डा सिद्धार्थ बिस्वास का कहना है कि जिस महिला के पेट से यह सामान मिला है उसकी उम्र 26 साल है और वह मानसिक रूप से बीमार है। डाक्टर ने कहा कि ज्यादातर आभूषण पीतल और तांबे के हैं और कुछ सोने के भी हैं। पूछने पर रोने लगती थी महिला   महिला की मां का कहना है ...