Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कमासिन

बांदा में खेत से गायब हो गया किसान, पत्नी ने पुलिस को दी कार्रवाई को तहरीर

बांदा में खेत से गायब हो गया किसान, पत्नी ने पुलिस को दी कार्रवाई को तहरीर

Breaking News, Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के कमासिन क्षेत्र में एक किसान के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। बताते हैं कि यह किसान खेत से अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसके कुछ देर बाद उसका फोन बंद जाने लगा और फिर किसान का कुछ पता नहीं चला। किसान की पत्नी ने कमासिन थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। महिला ने दी रिपोर्ट को तहरीर  उसका आरोप है कि बटाईदारों ने उसके पति को गायब कर दिया है। हांलाकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि कमासिन निवासी अंजू सिंह ने थाने पर तहरीर दी है कि उसका पति वीरेंद्र बीती 30 नवंबर को अपने खेत पर था। ये भी पढ़ेंः गंगा नहाने गए दो सगे भाई व भांजा डूबे, तलाश के बाद एक का शव मिला और दो लापता वहां बटाईदार व उसके अन्य साथी भी मौजूद थे। महिला का कहना है कि पति से उसी दिन उसकी मोबाइल पर बात हुई। पति खेत में था और बटाईदार व अन्य लोग भी। इस...
हत्या-आत्महत्या में उलझी दरोगा की सिपाही बेटी की मौत, संगीन आरोपों के बीच गार्ड आफ आनर

हत्या-आत्महत्या में उलझी दरोगा की सिपाही बेटी की मौत, संगीन आरोपों के बीच गार्ड आफ आनर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः कमासिन थाने में बीती शाम महिला सिपाही नीतू की कथित सुसाइड की घटना ने पूरे जिले के पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है। पूरा मामला परिवार वालों के नीतू की हत्या के आरोपों को लेकर और भी गंभीर हो गया है। मरने वाली महिला सिपाही नीतू के पिता हरदोई जिले में खुद यूपी पुलिस ने दरोगा हैं जबकि उनके चाचा पीएएसी में हेडकांस्टेबल हैं। मां, शिक्षिका हैं। ऐसे में भरे-पूरे समृद्ध और पढ़े-लिखे परिवार की नीतू की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है। नीतू के भाई और चाचा ने पोस्टमार्टम हाउस पर कमासिन थानेदार पर हत्या और अधिकारियों पर लीपा-पोती का आरोप लगाया है। इस बीच नीतू के शव का तीन डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। लेकिन परिजनों का कहना था कि उनको बांदा में होने वाले पोस्टमार्टम पर बहुत यकीन नहीं है। हांलाकि इस मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। प...