Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

गर्मी की छुट्टियां : यूपी में सरकारी स्कूल 20 मई से बंद..

Summer vacations : Government schools in UP closed from May 20

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गर्मी से जीवन बेहाल हो रहा है। इसी बीच सरकारी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक के लिए छुट्टियों के आदेश हुए हैं। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर आदेश जारी किया है।

बेसिक शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश

सचिव के आदेशों के अनुसार यूपी शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से शुरू होगी। 15 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को आदेश की कापी भेजी गई है। साथ ही आदेशों का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। बताते चलें कि यूपी में गर्मी से जीवन बेहाल है।

ये भी पढ़ें : UP : सरकारी स्कूल पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चे झुलसे, भवन में दरार..