Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सड़क हादसे में छात्र युसुफ की मौत, बहन को छोड़ने आया था ससुराल

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। मरने वाला छात्र अपनी बहन की ससुराल आया था और किसी काम से साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक बालू लदे ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पार पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं चौकी पुलिस ने ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।

फतेहपुर जिले का रहने वाला था बालक 

बताया जाता है कि फतेहपुर जिले के मोसेपुर गांव निवासी अलीहसन का पुत्र यूसुफ (11) अपनी बहन अफसाना की ससुराल चिल्ला (बांदा) के पपरेंदा गांव आया हुआ था। वह साइकिल से खेत से घर लौट रहा था। इसी बीच पपरेंदा पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद डाला। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी यूपी-100 को दी। बताते हैं कि यूसुफ गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। दो दिनों पहले अपनी बहन को छोड़ने ससुराल आया था। उसके पिता हत्या के आरोप में पिछले आठ साल से फतेहपुर जिले की जेल में बंद है।

ये भी पढ़ेंः स्कूल में फांसी लगाने वाली प्रधानाध्यापिका की क्लास के छात्र ने भी उसी तरह दी जान