
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आज शनिवार को केन नदी के किनारे एक महिला का अधजला शव मिला है। महिला कौन है, कहां की रहने वाली है, इसका अभी पता नहीं चला है। आसपास के लोग शव की शिनाख्त नहीं कर सके हैं। महिला के साथ दरिंदगी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। हालांकि, जांच के बाद ही इसकी पुष्टि होगी कि उसकी मौत किन हालातों में हुई है।
एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा और सीओ अबुंजा त्रिवेदी ने पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास से सबूत जुटाने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास इलाके से लापता महिलाओं के परिजनों को बुलाकर पहचान कराने का प्रयास किया जाएगा। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
UP : शादीशुदा दो सगी बहनों को लेकर युवक फरार, पति ने लिखाई FIR..
ये भी पढ़ें : Banda : स्कूल में शिक्षक की हालत बिगड़ी, कुछ देर बाद मौत
ये भी पढ़ें : Banda : शादी की सालगिरह से चंद दिन पहले जहर खाकर दी जान