Tuesday, March 21सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में हादसा, एक दोस्त की मौत, दूसरा..

 

 Accident in Banda, one of two friends died, other serious

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में सड़क हादसे ने दो दोस्तों में एक की जान ले ली। दूसरा दोस्त घायल हो गया। ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में ।कामयाब रहा। हादसे के समय दोनों दोस्त हेलमेट नहीं लगाए थे। जानकारी के अनुसार चित्रकूट के शोभा सिंह का पुरवा के रहने वाले गोविंद प्रसाद का बेटा अंकित (29) अपने दोस्त के बाइक से जा रहा था।

ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा

उसके साथ बांदा के बिसंडा के ग्राम कोर्रा भी था। रात में दोनों लौट रहे थे। सुनील बाइक चला रहा था। कोर्रा गांव में कर्वी की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। एंबुलेंस से अंकित को अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में इकलौता और अविवाहित था। बिसंडा थाना प्रभारी आनंद कुमार का कहना है कि हादसे की जानकारी मिली है। घटना करने वाले ट्रक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

सनसनीखेज : बांदा में महिला की हत्या कर अधजला शव फेंका

ये भी पढ़ें : बांदा में शादीशुदा दो सगी बहनों को लेकर युवक फरार, पति ने लिखाई FIR.. 

ये भी पढ़ें : Banda : स्कूल में शिक्षक की हालत बिगड़ी, कुछ देर बाद मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *