Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बरसात के चलते स्कूलों में शनिवार को छुट्टी के निर्देश

school close in Banda due to rain

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में लगातार तेज मूसलाधार बरसात के चलते जिलाधिकारी हीरालाल ने बच्चों के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी स्कूल प्रबंधकों को इस बात की जानकारी दे दी गई है। कुछ स्कूलों ने अवकाश के मैसेज भी अभिभावकों को कर दिए गए हैं। बताते चलें कि लगातार बारिश के चलते शहर में शुक्रवार को जगह-जगह जलभराव की स्थिति रही। ऐसे में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा। वहीं सरकारी स्कूलों में भी अवकाश तय है।

बरसात को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम

बताते चलें कि प्रदेशभर में बीते कई दिनों से लगातार बरसात से बुरी तरह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में जनहानि की भी सूचना आ रही है। प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इसमें राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल के कई जिले शामिल हैं। इसी क्रम में बांदा जिलाधिकारी की ओर से भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों को बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। अब शनिवार को स्कूल बंद रहने के बाद रविवार की छुट्टी है। ऐसे में दो दिन स्कूल नहीं खुलेंगे। माना जा रहा है कि अब सोमवार को स्कूल खुलेंगे।

ये भी पढ़ेंः 20 फुट नीचे रामगंगा नदी में डूबी मिली स्कूल बस, अंदर था शव