Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दर्दनाक सड़क हादसे, 3 युवकों की गई जान-एक की हालत गंभीर

Road accident in Banda, 3 youth lost their lives, one in critical condition

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीते 24 घंटे के भीतर हुए तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों परिवारों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के थरथुवा गांव के दीपक (27) बीती 17 नवंबर को बबेरू से बाइक में तिंदवारी जा रहे थे।

हरदौली के पास हुआ एक हादसा

रास्ते में हरदौली के पास सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दीपक बुरी तरह से घायल हो गए। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उधर, बिसंडा थाना क्षेत्र के

UP : पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत एक्सईएन समेत 5 पर डकैती की रिपोर्ट, यह है पूरा मामला..

मझीवां गांव के बड़कू (32) शनिवार शाम घर से साइकिल में धान लेकर ओरन जा रहे थे। सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। एक अन्य सड़क हादसे में कालिंजर क्षेत्र के

चेहरे खिले : बांदा डीएम ने कहा, अपने हुनर को पहचाने दिव्यांग

बरियारपुर गांव के खगेश कुमार (24) अपने साथी रामेश्वर (24) बीती 1 नवंबर को बसराही गांव से आटा बोरी बाइक से लेकर घर आ रहे थे। गनेशनपुरवा कालिंजर कें पास पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल खगेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : बांदा में पप्पू विधायक पर 20 हजार ईनाम, चुनुबाद की मौत के बाद एक्शन में पुलिस