Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

पीएम मोदी पर प्रियंका-राहुल का पलटवार, कहा- आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं मोदी जी

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी।

समरनीति न्यूज, बांदाः लोकसभा चुनाव-2019 के समर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी से लोग स्तब्ध हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी, दोनों ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी के कर्म उनका इंतजार कर रहे हैं और अब वह मेरे पिता को भी बीच में लाकर नहीं बच पाएंगे। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है और आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं।’ इतना ही नहीं राहुल ने आगे लिखा है कि ‘खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा, सप्रेम और झप्पी के साथ-राहुल।’

प्रियंका ने किया यह ट्वीट  

उधर, प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले पीएम मोदी ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का अनादर किया है।’ प्रियंका ने लिखा है कि ‘इसका जवाब अमेठी की जनता देगी, जिसके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी थी।’ प्रियंका ने लिखा है कि हां, ‘मोदी जी यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता है।’

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने राहुल से कहा- आपके पिता जी का जीवनकाल भ्रष्टाचारी नंबर-वन के रूप में हुआ समाप्त

पीएम मोदी के राजीव गांधी पर बयान के बाद कांग्रेस भी तेज हमलावर हो गई है। कांग्रेस के ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के बयान से कांग्रेस को ठेस पहुंची है। कहा कि पीएम को जनता के हितों के बारे में बोलना चाहिए। कहा कि इस तरह की बातें पीएम को शोभा नहीं देती हैं। इतना ही नहीं सैम पित्रोदा ने कहा कि वह खुद गुजरात से ताल्लुक रखते हैं और गुजरात के लोग झूठ नहीं बोलते हैं।

कांग्रेस का भी बड़ा हमला  

कहा कि उनको हैरानी कि गुजरात का कोई आदमी इतना झूठ और गिरी हुई बात बोल सकता है। बताते चलें कि पीएम मोदी ने शनिवार को यूपी में चुनावी रैली में कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया था और इस बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी के बारे में कहा था कि ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नम्बर वन’ के रूप में समाप्त हुआ था। पीएम के इसी बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है।

ये भी पढ़ेंः मोदी को क्लीन चिट देने पर एकमत नहीं था चुनाव आयोग, वोटिंग से लिया गया निर्णय..